gniot-ME-expert-talk

ग्रेटर नोएडा: जी.एन.आई.ओ.टी. कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एम.ई) तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए कम्पोजिट फेब्रिकेशन वाया नावेल फ्रिक्शन स्टीर प्रोसेसिंग तकनीक के विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग एवं (एम.ई) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार ने मुख्य अतिथि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. अरशद नूर सिद्दीकी को पुष्प भेंट करके किया।

यह वार्ता भारतीय उद्योग की जरूरतों को पूरा करने और उत्पादन गुणवत्ता, सटीकता और दक्षता में सुधार के लिए नवीनतम वेल्डिंग प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए कंपोजिट के वेल्डिंग और निर्माण के क्षेत्र में तकनीकी कौशल का उत्पादन करने के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला का उद्देश्य घर्षण धीरज प्रसंस्करण के बारे में जागरूकता और ज्ञान बढ़ाना था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को दो पाइपों के वेल्डिंग के वीडियो दिखाए गए जो की घर्षण स्टिर प्रोसेसिंग से जुड़े हुए थे।

प्रोफेसर डॉ. अरशद नूर सिद्दीकी ने कहा की घर्षण सरस प्रसंस्करण एफएसडब्ल्यू से विकसित एक ठोस राज्य प्रक्रिया है। और यह पर्यावरण अनुकूल, बहुमुखी और ऊर्जा कुशल है। डॉ. रोहित गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुधीर कुमार और उनकी टीम को बधाई दी साथ ही डॉ. अरशद नूर सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभी फैकल्टी मेंबर्स और (एम.ई.) तीसरे वर्ष के छात्रों ने हिस्सा लिया।