ग्रेटर नोएडा: हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न स्कूलों रॉयन इंटरनेशनल, डीपीएस, समसारा, सेंट जोसेफ, विभारती, केआर मंगलम, मैरी गोल्ड, जीसस एण्ड मेरी कॉन्वेंट स्कूल आदि में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेंट जोसेफ स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने अपने गीत, लघु नाटिका, अभिभाषण आदि की सहायता से बड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें उन्होंने हिंदी की उपयोगिता, महत्व, सरलता एवं सहजता आदि विषयों पर प्रकाश डाला. इसके साथ स्कूल में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी कक्षाओं में हिंदी विषय पर पट प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कक्षा के पट(बोर्ड) को हिंदी विषय के संदर्भ में अनेक सूचनाएं प्रस्तुत की।
जिसका निर्देशन अध्यापिका हेमलता शर्मा ने किया। प्रार्थना सभा के दौरान प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने भरपूर सराहा तथा कहा कि हम हिंदी को बोलचाल की भाषा के रूप में प्रयोग तो करते हैं परंतु इसको इतना तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं कि इसकी वास्तविक सहजता एवम् सरलता गायब हो जाती है इसलिए जितना हो सके अपनी बोलचाल की भाषा में इसको मूल रूप से ही प्रयोग करना चाहिए जो शिक्षक विद्यार्थी एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव है इसलिए उन्होंने सभी अभिभावकगण से अपील की है कि बच्चों के साथ घरेलू बातचीत में अच्छी भाषा का प्रयोग करें इसके साथ बोर्ड प्रदर्शनी के निरीक्षण के लिए 3 शिक्षक श्रीमती सुमन सेकिया श्रीमती भारती तिवारी एवं श्री वेद प्रकाश सारस्वत को चुना गया. इसका परिणाम कल प्रार्थना सभा के दौरान घोषित किया जाएगा।
जीसस एण्ड मेरी कॉन्वेंट स्कूल, में हिन्दी दिवस का आयोजन।
ग्रेटर नोएडा के जीसस एण्ड मेरी कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें कविता प्रतियोगिता प्रमुख रही।