ravindra-tongad

ग्रेटर नोएडा: मंगलवार की सुबह आयकर विभाग ने ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के पूर्व जीएम(प्रॉपर्टी) व वर्तमान में भाजपा नेता रविन्द्र तोंगड़ के घर, स्कूल, हॉस्टल, पैतृक गांव समेत लगभग 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने यहाँ से अकूत सम्पत्ति के कागजात बरामद किये हैं।

बताया जा रहा है कि रविन्द्र तोंगड़ का ग्रेटर नोएडा में स्कूल, हॉस्टल, कमर्शियल प्रोजेक्ट, दादरी में बैंकट हॉल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट समेत कई प्रॉपर्टी है। रविन्द्र तोंगड़ जब प्राधिकरण में जीएम(प्रॉपर्टी) के पद पर तैनात थे, उस समय उन पर घोटाले के आरोप लगे थे और तब भी उनके यहाँ आयकर विभाग का छापा पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक एक समय रविन्द्र तोंगड़ के बसपा नेताओं से बहुत अच्छे संबंध थे। उस समय रविंद्र को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रॉपर्टी विभाग के अलावा अन्य कई विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। उसी समय रविंद्र ने अकूत सम्पत्ति अर्जित की थी। प्रदेश में सपा सरकार बनते ही उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उनका ग्रेटर नोएडा में कौशल्या र्वल्ड स्कूल, कौशल्या रेंजीडेंसी हॉस्टल, कई मकान व कमर्शियल प्रोजेक्ट समेत दादरी में बैंकट हॉल समेत अन्य कई प्रोजेक्ट हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी कई ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट हैं।

मंगलवार सुबह आयकर विभाग की करीब दस टीमें रविंद्र के ग्रेटर नोएडा स्थित आवास, कौशल्या र्वल्ड स्कूल, हॉस्टल तथा पैतृक गांव आनंदपुर में एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी था। विभाग के अधिकारियों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल आदि जमा कर लिये और बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा दी।