ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के अन्दर पुलिस का भय नहीं रहा, चोर दिन दहाड़े घरों के आगे से या मार्किट के आस पास से वाहन उड़ाकर ले जा रहे हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में ज्यादातर मार्केटों के पास पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोगों को अपने वाहन सड़क के किनारे ही खड़े करने पड़ते हैं। और यही वजह है कि पहले से घात लगाये बैठे वाहन चोरों को यहाँ से वाहन चुराने में आसानी रहती है।

अब आलम यह है कि शहरवासियों के अंदर चोरों का भय इस कदर बैठ गया है कि ज्यादातर लोग अब मार्किट जाने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग करने से कतराने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गम्भीर नहीं दिख रही है। वाहन चोरी की घटना ज्यादातर तुगलपुर, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट तथा जगत फार्म मार्किट में होती हैं।

सोमवार शाम लगभग 7.45 बजे से 8.20 बजे के बीच कासना थाना, सेक्टर बीटा-2 से चंद दूरी पर स्थित सेंट्रल मार्किट (रामपुर मार्किट) से एक सेंट्रो कार चोरी हो गई। कार ओनर सेक्टर पाई-1 निवासी कुलदीपक सिंह विष्ट ने बताया कि सोमवार शाम को लगभग 7:45 बजे वह अपनी हुंडई सेंट्रो कार नंबर DL-3C BF 3256 को रामपुर मार्किट में पार्क करके सामान खरीदने दुकान के अंदर चले गए। लगभग 8:30 बजे खरीददारी करके जब वापस कार के पास आये तो उनकी कार वहां से गायब थी। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को दी। कासना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया। जिसकी कॉपी निम्न है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।