ग्रेटर नोएडा: करवाचौथ को सुहागिनों का त्योहार भी कहा जाता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन उपवास रखती हैं। और शाम को पूजन करने के बाद चांद और पति को छलनी में से देखने के बाद जल ग्रहण कर उपवास पूरा करती हैं। करवाचौथ का त्यौहार प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को शुभ महूर्त पर मनाया जाता है।
शनिवार को नवीन ग्रेटर नॉएडा की इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने साकीपुर गांव में करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया। इनर व्हील क्लब की महिलाओं ने प्रोजेक्ट करवाचौथ के तहत साकीपुर गांव की महिलाओं को करवा किट भेंट की। इस किट में श्रृंगार, चूड़ियां और सरगी के लिए सामान मौजूद था।
क्लब की प्रधान डॉ. शैली गर्ग ने कहा कि करवाचौथ का व्रत भारतीय महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना व अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य का उद्देशय, निचले वर्ग की महिलाओं को प्रेरित करना है जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण त्यौहार नहीं मना पातीं। उन्होंने सभी सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक बधाई दी।
साकीपुर गांव की महिलाओं ने सप्रेम करवाचौथ किट स्वीकार की और नवीन ग्रेटर नॉएडा की इनर व्हील क्लब की प्रधान डॉ. शैली गर्ग, सेक्रेटरी श्रीमती रिया चैधरी, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सोनिका सैनी, सदस्य श्रीमती रेणुका गाँधी और डॉ. सुनैना गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: