अल्मोड़ा: उत्तराखंड में राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट के इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव शनिवार शाम संदिग्ध हालत में विमांडेश्वर में सड़क किनारे पड़ा मिला। वह शुक्रवार से लापता था। तथा उसी क्लास के दूसरे छात्र को किराए के कमरे में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छात्र के शव के पास मिली जहर की शीशी से अनुमान लगाया जा रहा है कि पॉलिटेक्निक के दोनों छात्रों ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की होगी। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर दोनों छात्रों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
सूचना के मुताबिक राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट में इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष के छात्र दीपक मिश्रा निवासी फरीदाबाद तथा पंकज पांडे निवासी कुंस्यारी (द्वाराहाट) किराए के मकान पर रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पंकज ने अपने घर रुपयों के लिए फोन किया था। और फिर स्विच ऑफ कर लिया। जिसके बाद पंकज के पिता ने शनिवार को उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी।
शुक्रवार शाम से लापता छात्र पंकज पांडेय की तलाश करते समय पुलिस को शनिवार शाम विमांडेश्वर में सड़क किनारे पंकज का शव पड़ा मिला। शव के पास जहर की शीशी, किताबें और बैग भी था।
वहीँ फरीदाबाद निवासी दूसरा छात्र हाट वार्ड में किराए पर कमरा लेकर रहता था। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों ने एक साथ जहर गटका था। इसके बाद फरीदाबाद का छात्र कमरे पर चला आया था। कमरे में उल्टी-दस्त होने पर वह चीखा-चिल्लाया तो मकान मालिक और पड़ोसी उसे रानीखेत राजकीय अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
फेसबुक टाइम लाइन में दोनों छात्रों ने लिखा अलविदा दोस्तों
बताया जा रहा है कि पॉलिटेक्निक के दोनों छात्रों ने अपनी फेसबुक टाइम लाइन में भी अलविदा दोस्तों लिखा हुआ है। पुलिस पूरी पड़ताल में जुटी हुई है।