ग्रेटर नोएडा: वर्ष 2016 में रोटरी क्लब के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर विंग के छात्रों के लिए एक ‘‘इन्टरैक्ट क्लब’’ गठित किया गया था। सोमवार को इसी क्लब के तीसरे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के प्रेजिडेंट के रूप में स्कूल की छात्रा डी.आर. श्रेया को चुना गया। इसके अलावा छात्र परिषद के सदस्यों को भी चुना गया। ये चुनाव 2018-19 के लिए किये गये। चुनाव के बाद परिषद के सभी सदस्यों ने सामुदायिक सेवा करने की शपथ ली।
जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल का ‘‘इन्टरैक्ट क्लब’’ प्रतिवर्ष विभिन्न सामुदायिक सेवा से सम्बन्धित कार्य करता है। जैसे कि ब्लड डोनेशन शिविर, वृक्षारोपण अभियान, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि पर कार्यशाला आयोजित की जाती है। समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष जे. के. शर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही रोटरी क्लब के सचिव श्री राजेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती हीमा शर्मा ने इस महान शुरूआत के लिए सभी छात्रों की तारीफ की और कहा कि छात्रों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए समाज के लिए अनेक कार्य किये हैं। स्कूल उपाध्यक्ष श्री अमित सक्सेना ने रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमारे स्कूल को ‘‘इन्टरैक्ट क्लब’’ के लिए चुना, इससे छात्रों में नेतृत्व कौशल, व्यक्तित्व विकास, सहायता का भाव और दूसरों का सम्मान करने की भावना विकसित होगी। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।