ग्रेटर नोएडा शहर में बसे उत्तराखंडियों ने वर्ष 2008 में अपनी संस्कृति, परंपराओं, सामाजिक मूल्यों, भाईचारे इत्यादि को जीवित रखने और उसके प्रसार के उद्देश से एक सामाजिक संस्था “उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा (रजिस्टर्ड)” का गठन किया। वर्ष 2008 से लेकर अब तक बिना किसी बाहरी मदद के यह संस्था देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी के साथ आगे बढ़ाते हुए अनेक सामाजिक दायित्वों को निभा रही है और आगे बढती जा रही है।
पिछले 5-6 वर्षों में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ने अध्यक्ष श्री जे.पी.एस. रावत के नेतृत्व में अपने शानदार कार्यों की बदौलत दिल्ली/ एनसीआर ही नहीं अपितु देश भर में अपनी पहचान बनाई है। आज हमारी संस्था की देखादेखी शहर में कई अन्य सामाजिक संस्थाए बन गई हैं।
उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति प्रत्येक वर्ष दिसम्बर-जनवरी की भयंकर सर्दी के दौरान ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गरीव व जरुरतमंद लोगों को कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित करती है, समिति इस क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंगों में काम करने वाले मजदूरों एव गरीबों के टेंट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए पुस्तक सामग्री तथा स्कूल यूनिफार्म का भो वितरण करती है. इसके अलावा समिति ने उत्तराखण्ड में वर्ष 2013 में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवो में अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सबसे ज्यादा प्रभावित गाँवों के पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद की। इसके अलावा वर्ष 2016 में पिथौरागढ़ जनपद में बादल फटने से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए भी समिति ने आगे आकर अपना योगदान दिया. पिछले वर्ष 2017 में समिति की ओर से एक टीम ने कोटद्वार मे “निर्मल कुष्ठा सेवा आश्रम” में कुष्ठ रोगियों को स्वेटर, गर्म टोपी भेंट की और कोटद्वार के “शहीद स्मृति विकलांग एवं नेत्रहीन संस्थान” में कम्बल वितरित किये। इसके बाद पौड़ी गढ़वाल के बिलखेत स्थित “आदर्श एकेडेमी जूनियर हाईस्कूल” के निर्धन छात्रों को गर्म कपड़े और पाठ्य सामग्री वितरित की गई। सामाजिक कार्यों के इसी क्रम में पौड़ी जिले के अयाल गांव के 25 वर्षीय विकलांग युवक पंकज कुमार को आर्थिक सहायता के साथ व्हील चेयर प्रदान की। इसके अलावा पौड़ी जिले के शक्तिपीठ, माता भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगण में “ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय” के बच्चों को स्वेटर एवं पाठ्य सामग्री वितरित की.समिति ने एक निर्धन बच्चे को गोद भी लिया है।
समिति देवभूमि की सांस्कृतिक विसारत से अपनी नई पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से हर वर्ष नवम्बर माह में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसमे उत्तराखण्ड से आये नामी कलाकार अपने पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ पहाड़ी लोकगीतों से ग्रेटर नोएडा शहर को देवभूमि के रंग में रंग देते हैं।
समिति हर वर्ष इस मंच के माध्यम से मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित करती है और समय समय पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत शहर के निजी अस्पतालों की मदद से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है। समिति निर्धन लोगों के निधन पर उनकी अंत्येष्टि में परिजनों की मदद भी करती है।
ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 15 अगस्त को उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा समिति के सदस्यों के बच्चों के लिए गौरीशंकर मंदिर गामा-1 में एक ड्रॉइंग कॉम्पटीशन रखा गया है। जिसमे 3 से 8 वर्ष और 9 से 14 वर्ष तक के बच्चों का दो वर्गों में ड्रॉइंग कॉम्पटीशन होगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को संस्था अपने आगामी नवंबर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत करेगी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सदस्य पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए मंदिर प्राँगण में वृक्षारोपण करंगे।