ग्रेटर नोएडा: जन उन्नति फाउंडेशन के संरक्षक ठाकुर रामदेव सिंह, वरिष्ठ एडवोकेट देवेंद्र रावल, अध्यक्ष पिंकी त्रिपाठी एवं महासचिव दीपक ठाकुर आज अपनी पूरी टीम के साथ डीएम गौतमबुद्ध नगर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. डीएम की अनुपस्थिति में सभी ने ओसी महोदय के सामने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कार्यों को महज खानापूर्ति बताया और रोष प्रकट करते हुए अपनी प्रमुख मांगें रखी.
1-घोड़ी गांव के सभी बड़े तालाब का प्रशासन द्वारा जलकुंभी घास हटाने के बाद सुंदरीकरण
2- पूरे गांव में बारिश के पानी की निकाशी की व्यवस्था
3- आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण
4- सभी सुविधाओं युक्त एक बृद्धा आश्रम प्रमुख हैं
इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपक ठाकुर, इम्तियाज एवं कई वरिष्ठ वकील मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
जन उन्नति फाउंडेशन टीम ने घोड़ी बछेड़ा के गाँधी इंटर कालेज में लगाए छायादार एवं फलदार पेड़