यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आगाज हो गया। यूपी सरकार एवं इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड द्वारा 21 से 25 सितम्बर तक आयोजित 5 दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का उदघाटन देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुमरू द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। इस शो में प्रदेशभर से आए 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स ने देश और दुनिया के उद्यमियों के सामने अपने उत्पाद प्रस्तुत किए।

जगत फार्मा ने दर्शाया आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा प्राकृतिक समाधान

आयुर्वेदिक उत्पादों की जानी मानी कम्पनी जगत फार्मा द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में आयुर्वेदिक औषधियों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। साथ ही कंपनी द्वारा स्टाल पर आने वाले आगंतुकों के लिए आँखों की जाँच की मुफ्त सुविधा दी गयी। जिसके तहत नेत्र जांच के दौरान लोगां की विज़न संबंधी समस्याओं को पहचान कर उन्हें उचित सलाह दी जा रही है तथा नियमित नेत्र जांच के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

ट्रेड शो के दौरान जगत फार्मा ने अपने आधुनिक आई-केयर प्रोडक्ट्स आइसोटिन आई ड्रॉप्स को प्रस्तुत किया। जो आंखों के डिजिटल तनाव, एलर्जी आदि से राहत देती है। आईसोटीन प्लस जो पास की कमज़ोर नज़र होने और अपरिपक्व कैटेरेक्ट के मामले में कारगर है, आईसोटीन गोल्ड डायबेटिक रेटिनोपेथी एवं मैक्युलर डीजनरेशन के लिए तथा आंखों में ड्राईनैस के लिए आईसो अमृत कैप्स्यूल और आईसो अमृत आई ड्रॉप।

जगत फार्मा ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में कंपनी के संस्थापक डॉ महेन्द्र सिंह बासु और डायरेक्टर मंदीप सिंह बासु की मौजूदगी में दो नए प्रोडक्ट्स का भी अनावरण किया। ये प्रोडक्ट्स हैं- आईसोटीन कुकम्बर आईवाइप्स और आईसो पेन रिलीफ़ स्ट्रॉन्ग ऑयल। आईसोटीन कुकम्बर आईवाइप्स आंखों की देखभाल के लिए हैं और आईसो पेनरिलीफ़ स्ट्रॉन्ग ऑयल जोड़ों के विभिन्न प्रकार के दर्द में तुरंत राहत देता है।

नए प्रोडट्स के लॉन्च पर खुशी ज़ाहिर करते हुए जगत फार्मा के संस्थापक डॉ महेन्द्र सिंह बासु ने कहा, ‘‘जगत फार्मा में हम आधुनिक आयुर्वेदिक हेल्थ केयर औषधियों के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं के जीवन में सुधार लाना चाहते हैं। हमारे नए आईसोटीन कुकम्बर आईवाइप्स और आईसो पेन रिलीफ़ स्ट्रॉन्ग ऑयल लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने और उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।