ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला गौतम बुद्ध नगर द्वारा अल्फा-1 के सामुदायिक भवन मे सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके अलावा इस सम्मेलन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीश योगी तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यशपाल भाटी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं अल्फा वन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जितेंद्र भाटी ने फूल माला एवं बुके देकर मुख्यअतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की समस्याओं के निवारण में सामाजिक संगठनों के योगदान पर चर्चा की गई। विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा को शहर में विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत को शाल ओढाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि अध्यक्ष जेपीएस रावत की अगुवाई में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड के दूर दराज क्षेत्रों में भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करती आ रही है।