Sapphire-International-School

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक नामी स्कूल के बस ड्राइवर ने स्कूल में नर्सरी में पढने वाली साढ़े तीन की बच्ची के साथ गलत हरकत व छेडछाड़ की। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे स्थित सेक्टर 143  की एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने सूरजपुर कोतवाली में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने शिकायत करने के बाद भी चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और धमकी भी दे रहा है। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी बेटी उम्र लगभग साढ़े तीन वर्ष हैं। और वह नोएडा के सेक्टर 78 स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी में पढ़ती है। वह स्कूल ट्रांसपोर्ट की बस से आती जाती है।

गत 9 अक्टूबर 2018 को जब स्कूल से लौटते समय बेटी बस से उतरी तो उसके पिताजी लेने पहुंचे। बस से उतरते ही बच्ची ने रोना शुरू कर दिया। बच्ची ने मां को बताया कि बस चालक ने उसके अंडर गारमेंट को उतार कर गलत तरीके से छुआ। बच्ची द्वारा बतायी गयी बातें मां ने वीडियो बना ली और क्लास टीचर और प्रिंसिपल को भेज कर शिकायत दर्ज करायी। प्रिसिंपल ने दूसरे दिन स्कूल में बुलाया और कहा कि जांच के बाद दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन ने 15 दिन का समय दिया। जब 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह 23 अक्टूबर को स्कूल गये। स्कूल प्रबंधन ने दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने बजाय धमकी दी कि जो कुछ करना, कर लो। बच्ची ने चालक को पहचान भी लिया है। पीड़िता की मां ने दोषी चालक व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के एक नामी स्कूल में नर्सरी की छात्रा के साथ स्विमिंग पूल में इसी तरह की घटना हो चुकी है जिसके बाद डीएम द्वारा इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जनपद के सभी स्कूल के प्रिंसिपल और मालिकों से एफिडेविट लिया गया था। जिसके अनुसार इस तरह की घटना के लिए स्कूल के मालिक और प्रिंसिपल को ही जिम्मेदार माना जाएगा। अब देखना ये है कि इस घटना में स्कूल पर क्या कार्रवाई होती है।

शनिवार को होगा बच्ची का मेडिकल

पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल शनिवार को कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि परिजनों को शुक्रवार को बुलाया गया था। लेकिन वह नहीं आए। उम्मीद है कि शनिवार को परिजन आएंगे। इसके बाद बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा।