ग्रेटर नोएडा: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में कथित रूप से शामिल होने वाले शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र एहतेशाम बिलाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कश्मीर पुलिस ने उसके खिलाफ देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस की एक टीम कश्मीर गई है। कश्मीर में दर्ज एफआईआर के आधार पर ग्रेटर नोएडा पुलिस नॉलेज पार्क कोतवाली में दर्ज गुमशुदगी को समाप्त किया जाएगा।
बतादें कि मूलरूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला छात्र एहतेशाम बिलाल ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी से बीएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (BMIT) प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। और यहाँ होस्टल में रह रहा था। कुछ दिन पहले ही उसकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुई थी। वह बीते 28 अक्टूबर को घूमने की बात कहकर हॉस्टल से निकला था, परन्तु न तो वह वापस नहीं लौटा और नहीं परिजनों के पास घर पहुंचा। बिलाल के चचेरे भाई द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह दिल्ली में था। इसके बाद सोमवार को उसकी लोकेशन जम्मू में मिली थी। छात्र के मोबाइल कॉल डिटेल से यह भी पता चला कि उसने फोन पर आखिरी बार अपने पिता से बात की थी। छात्र ने परिजनों को यह नहीं बताया था कि वह जम्मू में है। पुलिस जांच में पता चला है कि छात्र बिलाल ने दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। इस बीच एहतेशाम बिलाल के कथित आतंकी संगठन से जुड़ने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है।
बचपन से ही उग्र स्वभाव का था एहतेशाम बिलाल
पढ़ाई छोड़ कथित आंतकी संगठन से जुड़ने वाला शारदा विविद्यालय का छात्र एहतेशाम बिलाल बचपन से ही उग्र स्वभाव का था। बताया जाता है कि स्वभाव में सुधार व बुरे लोगों की संगत से बचने के लिए मां- बाप ने अपने इकलौते बेटे को कश्मीर से बाहर ग्रेटर नोएडा में पढ़ने के लिए भेजा था। केंद्र सरकार घाटी के युवाओं को बाहर भेजने में विशेष सहयोग करती है। सरकार घाटी के युवाओं को देश विरोधी असामाजिक तत्वों से बचाना चाहती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि श्रीनगर के खानेयार इलाके के सुबकचबल का रहने वाला एहतेशाम बिलाल बचपन से ही उग्र स्वभाव वाला था। बड़ा होने पर उसका झुकाव घाटी में आतंक फैलाने वाले आतंकवादी संगठनों की ओर हो गया। सूत्रों के मुताबिक वह आतंकवादी संगठनों के सम्पर्क में भी आ गया था। बताया जाता है कि एहतेशाम बिलाल के परिजन उसकी गतिविधियों को लेकर काफी चिंतित थे। बुरे लोगों की संगत से बचने के लिए उसको कश्मीर से बाहर पढ़ने के लिए भेजा था, ताकि पढ़कर अच्छा इंसान बन सके। बीते अगस्त 2018 में ग्रेटर नोएडा के शारदा विविद्यालय में प्रवेश दिलाया था। जांच एजेंसियों के साथ- साथ स्थानीय पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए शारदा विविद्यालय के उन छात्रों से पूछताछ कर रही है, जो एहतेशाम बिलाल से ज्यादा संपर्क में रहते थे।