ग्रेटर नोएडा : कोरोना संकट काल में भी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। कोरोना वायरस के चलते कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटित करने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि का आवंटन किया गया। इससे प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 286.76 करोड़ रूपये का निवेश तथा 21,413 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि ओपन एंडिड औद्योगिक भूखंड योजना के 04 आवेदकों का साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। साक्षात्कार में सफल 03 आवेदकों मैसर्स आरूषी इलेक्ट्रॉनिक्स, मैसर्स सनवाइस इलेक्ट्रॉनिक्स, मैसर्स कृष्णा मुरारी ओआरजी प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-33 में 45 हजार स्क्वायर मीटर भूमि आवंटित की गई। प्राधिकरण द्वारा किये गए इस आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 76.95 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त होगा तथा 1560 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण की अपैरल पार्क योजना के अंतर्गत सेक्टर-29 में पांच औद्योगिक इकाइयों मैसर्स साहू एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, मैसे ओरियंट फैशन एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स प्रीति वेयर्स, मैसर्स बीके फैशन व मैसर्स महाराणा ऑफ इंडिया को जमीन आवंटित की गई। सीईओ ने बताया कि अपैरल पार्क योजना के अंतर्गत 5 औद्योगिक इकाइयों को 43,000 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई। इससे क्षेत्र में 191.81 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त होगा,तथा 19853 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में 8 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से कुल 286.76 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त होगा तथा 21413 लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के सेक्टर-29 में जारी की गई Apparel Park, MSME Park and Handicrafts ODOP park की योजना वर्तमान में चल रही है। तथा उक्त योजनाओं के भूखंडों के इच्छुक आवेदकों द्वारा 30 जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।