advocate-strike

ग्रेटर नोएडा: नोएडा की गढ़ी चौखंडी पुलिस चौकी पर वकील के साथ मारपीट की घटना को लेकर जनपद के वकीलों में में पुलिस के प्रति रोष लगातार जारी है। इस घटना विरोध में जिला न्यायालय के वकील दूसरे दिन भी कामकाज ठप कर न्यायालय परिसर में धरने पर बैठ रहे। धरने पर बैठे वकीलों ने पुलिस का न्यायालय में प्रवेश बंद कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात ने न्यायालय परिसर में पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बता दें कि नोएडा के गढ़ी चौखंडी पुलिस द्वारा एडवोकेट महेन्द्र सिंह यादव को कमरे में बंद कर पिटाई पिटाई का वीडियो पीड़ित वकील ने वायरल कर दिया है। इस घटना के विरोध में जनपद के वकीलों ने सोमवार को डीएम व एसएसपी का घेराव किया। वकीलों ने पूरी चौकी को सस्पेंड करने की मांग की। जिस पर एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आासन दिया है। इस मामले में एक सिपाही वीरेंद्र कुमार पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वीरेंदर कुमार द्वारा महेंद्र सिंह यादव को थप्पड़ मारने का विडियो वाइरल हुआ था। जिसके बाद वीरेंद्र कुमार को तत्काल ले लाइन हाज़िर किया गया था।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तौंगड ने बताया कि एडवोकेट महेन्द्र सिंह यादव के साथ पुलिस द्वारा किए गए र्दुव्‍यवहार व मारपीट को लेकर वकीलों का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। कामकाज ठप कर धरने पर बैठे वकीलों ने पुलिस का न्यायालय में प्रवेश बंद कर दिया है। धरना स्थल पर पहुंचे एसपी देहात विनीत जायसवाल को लिखित तहरीर दी गई। एसपी देहात ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई का आासन दिया है। वकीलों ने तय किया कि यदि दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती हे तो बार एसोसिएशन न्यायिक कार्य बंद कर धरना जारी रखेंगे।