gniot-placement-drive

ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट्स में छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रूप से बाईजू (9 लाख) के पैकेज पर और जैमिनी सोलूशन्स, टेक महिंद्रा, केपजैमिनी, जस्ट डायल, मैजिकसॉफ्ट आदि और कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। संस्था के हेड प्लेसमेंट ऑफिसर रोहित पांडेय ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 56 छात्रों को चयनित किया गया है। संस्था के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी को इस सफल आयोजन की बधाई दी। संस्था के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता ने छात्रों कि प्रतिभा कि सराहना की।