bal-diwas

ग्रेटर नोएडा: बुधवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा में गरीब बच्चों के साथ समय गुजारकर बाल दिवस मनाया। बच्चों की बातों में गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित रहने का दर्द साफ झलक रहा था। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनका शिक्षित होना ज़रूरी है तभी देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहेगा।children-day

मगर आज भी देश में  गरीब मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित है जो कि देश के विकास  को मुंह चिढ़ाता है। उन्होने कहा कि संस्था अपने स्तर पर जयादा से जयादा बच्चों को शिक्षा दिलाने का प्रयास करेगी ताकि वो भी आगे चलकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस अवसर पर अनिल भाटी, नंदकिशोर ठाकुर और देवेंद्र चंदेला ने बच्चों को फल वितरित किए।