ग्रेटर नोएडा: 12 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल मे मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर आज सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) ने महिलाओं एवम बच्चियों की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई। बैठक में संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता सिंह ने बच्ची के साथ हुई हैवानियत की निंदा करते हुए इसे मानवता के लिये शर्मसार करने वाली घटना बताया।
महिला उन्नति संस्था (भारत) की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से पीडित परिवार को हरसम्भव मदद मुहैया कराने के साथ-साथ मामले को दबाये जाने के लिये स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों के लिये गाइड लाइन जारी की जानी चाहिये और शिक्षण संस्थानों में छात्राओ के साथ हो रही छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को देखते हुए महिलाओं एवम बच्चियों की सुरक्षा के लिये शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की मांग की।
उन्होने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया तो महिला उन्नति संस्था (भारत) क्षेत्र के समाज सेवी संगठनो के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। बैठक में अनिल भाटी , नरेश वर्मा , गीता चौधरी , सपना चौधरी , अमनदीप कौर, रुबीना, अरुण भाटी, हरेंद्र आनंद और मनोज गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।