स्कूल

ग्रेटर नोएडा:  12 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के डीपीएस पब्लिक स्कूल में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की घटना को लेकर सोंमवार को पेरेंट्स तथा शहर के सामाजिक संगठनों ने स्कूल का घेराव किया है। आज सुबह लगभग 11 बजे पेरेंट्स, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं मीडिया के लोगों ने स्कूल प्रशासन से इस घटना के बारे मे स्पष्टीकरण की मांग की, साथ ही भविष्य मे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए स्कूल प्रशासन से जवाब जानना चाहा।

परन्तु स्कूल प्रिंसिपल अपने कमरे मे ही बैठी रही और उन्होंने इसके बारे मे जवाब देना जरुरी नहीं समझा। प्रिंसिपल के इस तरह के व्यवहार को देखकर एकत्रित भीड़ मे रोष उत्पन्न हो गया, और भीड़ मे उपस्थित महिलाओं ने सीधे प्रिंसिपल ऑफिस मे जाकर अपना विरोध जताया। जिसके बाद प्रिंसिपल मे सभी से स्कूल ऑडिटोरियम मे एकत्रित होने को कहा। जिसके बाद सभी लोग ऑडिटोरियम मे जाकर एकत्रित हो गए परन्तु काफी इन्तजार के बाद भी जब प्रिंसिपल वहां नहीं आई तो, सभी लोगों ने स्कूल गेट के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी व धरना शुरू कर दिया।

खबर लिखे जाने तक लोग वहीँ डटे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक प्रिंसिपल का कहना है कि इस घटना के सम्बन्ध मे वे पुलिस को पूरा सहयोग कर रही हैं। अब पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कर सकती है।