ग्रेटर नोएडा: गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा के दुवारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दुवारा आवंटित प्राइवेट स्कूलों में नियम विरुद्ध फीस वृद्धि के खिलाफ जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा को सौपा।
अपने लिखित ज्ञापन में गोल्डन गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएड़ा के सेंट जोसफ़ स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल, दिशा स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदि द्वारा ट्यूशन फीस व एडमिशन फीस में नियम विरुद्ध 40 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गयी है।
उक्त सभी स्कूल नियम के विरुद्ध अभिभावकों से बिल्डिंग फीस, री-एडमिशन फीस, ट्रांसपोर्ट चार्ज आदि वसूलते है। साथ ही किताबे व ड्रेस भी स्कूल में ही बेचते हैं. जबकि सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड की ओर से स्प्ष्ट दिशानिर्देश हैं कि कोई भी स्कूल किताब व ड्रेस नही बेचेगा।
गोल्डन फेडरेशन के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत करा दिया है कि फेडरेशन इस मुददे को लेकर गंभीर है, अगर इस पर कार्यवाही नही होती है तो फेडरेशन अन्य कानूनी व आंदोलन के रास्ते अपनाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने फेडरेशन के सदस्यों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी (एडवोकेट), अरविंद भाटी, आलोक नागर, जतन भाटी, देवराज नागर, मनीष कठेड़ा, ऋषि टाइगर, कैलाश भाटी, अनुज नागर, रामपाल भाटी, जीतू कपासिया, प्रशांत राठी, आजाद अधाना आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
सैन्य सेवा के लिये चयनित ग्रेटर नोएडा की बेटी का किया महिला उन्नति संस्था ने किया सम्मान