ग्रेटर नोएडा: गत दिनों नोएडा के एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में हुए हृदय विदारक हादसे मैं मारे गए मासूम बच्चों की घटना को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने एडीएम दिवाकर सिंह से मुलाकात कर जनपद गौतम नगर में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।
संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बताया कि शहर में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूल जिला प्रशासन की मिलीभगत का परिणाम है जो इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ-साथ उनके जीवन के साथ भी खिलवाड़ है। पूर्व में भी कई बच्चे स्कूलों की लापरवाही का शिकार हो चुके हैं। आगे इस तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए संस्था द्वारा जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया है। जिसमें स्कूलों के लिए बनाए गए उपयुक्त मानक पूरे ना करने वाले स्कूलों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान महासचिव अनिल भाटी नरेश वर्मा अर्चना गौतम देवेंद्र चंदीला सरिता वर्मा गीता चौधरी राहुल नगर आकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोटिस के बाद भी जेवर क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे 12 स्कूल
नोएडा के एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में हुए हृदय विदारक हादसे के बाद भी बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के प्रबंधन ने सबक नहीं सीखा। जेवर क्षेत्र में बिना मान्यता के 12 स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं। बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की जांच की गई। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। शैक्षिक सत्र शुरु होने के समय की गई जांच में भी ये स्कूल बिना मान्यता के चलते हुए पाए गए थे। नोटिस के बाद भी प्रबंधन ने बंद नहीं किया। जांच में बौद्ध मिशन स्कूल थोरा, आदर्श पब्लिक स्कूल रामपुर, सरस्वती विद्या निकेतन गोविंदगढ़, डायमंड पब्लिक स्कूल जेवर, एमडी पब्लिक स्कूल चौरौली, इंडियन पब्लिक स्कूल तिरथली, शिव चरण पब्लिक स्कूल तिरथली, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल चकवीरमपुर, अवनी पब्लिक स्कूल चकवीरमपुर आदि स्कूलों को बिना मान्यता चलते हुए पाया गया।