ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के संस्थापक डॉ.राहुल वर्मा ने बच्चों एवं शिक्षकों को पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने और पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी।
संस्था के महासचिव अनिल भाटी ने बच्चों को पर्यावरण को शुद्ध बनाने में पेड़ों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गीता चौधरी, प्रधानाचार्या श्रीमती दुर्दाना नकवी, तुलाराम, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती दीपिका गोयल, सुरेंद्र शर्मा, विपिन कुमार, श्रीमती बालेश, सौरव बैसला आदि के साथ स्कूली बच्चे मौजूद रहे।