ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित मोजर बेयर कम्पनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। लगभग 500 से ज्यादा कर्मचारियों ने कम्पनी प्रबंधन व प्रशासन खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। पिछले कई महीनों से कम्पनी के गेट पर धरनारत कर्मचारियों को आज कलेक्ट्रेट में वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन DM साहब के लखनऊ में अर्जेंट मीटिंग होने की वजह से आज वार्ता नहीं हो सकी। इसलिए कल शाम को वार्ता के लिए बुलाया गया है।

इधर कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सुनाई नहीं हो रही है। नौकरी से निकाले गए 2200 कर्मचारियों को पिछले दस माह से वेतन नहीं मिला है, इससे उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई है। हालाँकि कर्मचारियों और कम्पनी प्रबंधन के बीच इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी हैं, परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर बुधवार को मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी कर्मचारी सामूहिक आत्मदाह करेंगे।

moser-baer