rwa-beta-1

ग्रेटर नोएडास्वच्छता अभियान के तहत आरडब्ल्यूए बीटा-वन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। जिसके तहत सेक्टर में जगह- जगह पर पड़े कूड़े के ढेरों को हटा वहां पर पौधे लगाए गए। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं अथॉरिटी के अधिकारियों ने घर- घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। खास बात यह है कि जिन स्थानों पर पौधे लगाए गए हैं, वहां पर दोबारा कूड़ा व गंदगी करने पर प्राधिकरण द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा।

आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को सेक्टर की प्रत्येक गली में कूड़े के ढेरों को हटवाया गया और उस स्थान पर पौधे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सेक्टर के लोगों से अपील की गई है कि जहां पहले प्रत्येक गली में कूड़ा डाला जाता था, वहां अब कूड़ा कचरा ना डालें। उनका कहना है कि बीटा-1 को शहर का आदर्श सेक्टर बनाकर लोगों के सामने मिसाल पेश की जाएगी। स्वच्छता का संदेश लिखे हुए बोर्ड लगाए गए हैं।

आलोक नागर ने बताया कि अगर आगे से कूड़ा एवं गंदगी की गई तो प्राधिकरण के द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर,अध्यक्ष अरविंद भाटी, प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर उमेश त्यागी, वीपी सिंह, संदीप जैन, सपना आर्य, विनोद शर्मा, सतीश, मनीष भाटी, संजय मिश्रा, नरेंद्र कपासिया,सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।