पौड़ी गढ़वाल: प्रदेश की राजधानी देहरादून के नालापानी स्थित युवा केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2018 प्रतियोगिता में पौड़ी की नीलम बड़थ्वाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत 15 से 16 नवम्बर 2018 को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव 2018 प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों से आये सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे वाद्य कला बालिका वर्ग में पौड़ी जनपद के अंतर्गत विकास खंड एकेश्वर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार की छात्रा नीलम बड़थ्वाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे पौड़ी जनपद का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही नीलम अब राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में अपने राज्य उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव की एकल गायन, वाद्य गायन, एकल नृत्य और चित्रकला प्रतिस्पर्द्धा ने विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
एकल नृत्य बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ जिले की मुस्कान ने प्रथम, जबकि बालक वर्ग में नैनीताल के नितिन बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की ज्योतिश्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग नैनीताल के चंद्रप्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कंठ कला बालक वर्ग में पौड़ी के अजय पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में हरिद्वार की भावना ने स्थान प्राप्त किया। वहीँ वाद्य कला बालक वर्ग में देहरादून के अमन रतूड़ी ने प्रथम ने स्थान प्राप्त किया। नीलम के साथ ही विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रथम रहे राज्य के आठ छात्र भी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कला उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में अव्वल रहे छात्रों को अपर निदेशक वंदना गर्ब्याल ने प्रशस्तिपत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।