Yamuna-plot-scheme-2021

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अगले महीने एक साथ चार स्कीम निकालने जा रहा है। फरवरी के द्वितीय सप्ताह में ओपन होने वाली इन चार स्कीमों में आवासीय भूखण्ड, निर्मित भवन (रेडी टू मूव फ्लैट), औद्योगिक भूखण्ड व कमर्शियल भूखण्डों की स्कीम शामिल है। निर्मित भवनों की स्कीम ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी। यह स्कीम 100 प्रतिशत प्राधिकरण के कब्जे वाली जमीन पर ओपन होंगी। आवेदकों को आवंटन पत्र मिलते ही चंद महीनों में ही कब्जा मिल जाएगा। भवन तो बहुत पहले ही बन चुके हैं। आवासीय भूखण्डों की भी स्कीम सेक्टर 18 में होगी, जहां पर पहले ही विकास कार्य हो चुके हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण फरवरी में 2000 आवासीय भूखण्डों की स्कीम ओपन करने जा रहा है। जिसमें छोटे भूखण्ड यानी 60, 90 व 120 वर्ग मीटर के भूखण्ड होंगे। यह स्कीम सेक्टर 18 में होगी। दूसरी स्कीम निर्मित भवनों की होगी। जिसमें 29, 54 व 76 वर्ग मीटर के निर्मित फ्लैट हैं। यह फ्लैट पहले से ही बनकर तैयार हैं। प्राधिकरण यह फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित करेगी। जिनकी कीमत 11 लाख से लेकर 32 लाख रुपये तक है। प्राधिकरण की तीसरी स्कीम औद्योगिक स्कीम है। जिसमें टॉय सिटी, हैंडीक्राफ्ट व एसएमई कल्स्टर में बचे भूखण्ड शामिल हैं। ऐसे करीब 500 भूखण्ड हैं। चौथी स्कीम कमर्शियल स्कीम है। जिसमें एक एकड से लेकर पांच एकड़ तक के भूखण्ड शामिल हैं। सभी स्कीम को ओपन करने के लिए बुधवार को सीईओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश जारी किये।