aqua-line-metro

ग्रेटर नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो को हरी झंडी देने की अनुमति दे दी है। आगामी 25 जनवरी से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 25 जनवरी को एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री ने एक्वा लाइन को हरी झंडी देने की अनुमति दे दी है।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा डिपो से एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी यहीं से मेट्रो में बैठकर नोएडा के 142 सेक्टर मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय करेंगे करेंगे।

बता दें कि एक्वा लाइन का 29.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर नोएडा के सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाता है। इस पूरे कॉरिडोर में कुल 21 स्टेशन हैं। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो का किराया तय कर दिया। एनएमआरसी ने इस रूट के लिए कार्ड से न्यूनतम किराया 9 रुपये और अधिकतम किराया 45 रुपये रखा है। जबकि टोकन लेकर सफर करने वालों के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये निर्धारित किया है। कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को इसमें 10 फीसदी की छूट मिलेगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (एक्वा लाइन) मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से सस्ता है।

यह भी पढ़ें:

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो का किराया हुआ तय, दिल्ली मेट्रो से सस्ता