nea

ग्रेटर नोएडा : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देशभर में चल रहे लॉकडाउन और इससे पैदा हुए संकट के हालात को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने आवंटियों को बड़ी राहत प्रदान की है। लीज रेंट एवं वाटर चार्ज को आगामी तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसका लाभ औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत आवंटियों को मिलेगा। इस अवधि का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। देय धनराशि 30 जून तक जमा की जा सकती है। यह आदेश तीनों प्राधिकरणों के सीईओ द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरप्रिंयोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने लॉकडाउन की स्थिति के दृष्टिगत लीजरेंट एवं वाटर चार्ज को आगामी तीन माह के लिए सभी औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत इकाइयों के लिए स्थगित किए जाने की मांग की गयी थी। इस पर विचार करने के लिए तीनों प्राधिकरणों के सीईओ एवं महाप्रबंधक (वित्त/वित्त नियंत्रक) की एक समिति गठित की गयी। सीईओ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी उद्योग धंधे बंद हैं। ऐसे में उद्यमियों की परेशानी को देखते हुए औद्योगिक, व्यवसायिक एवं संस्थागत इकाइयों द्वारा देय लीज रेंट एवं वाटर चार्ज के भुगतान को तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीईओ ने बताया कि तीनों प्राधिकरणों का यह आदेश 21 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक मान्य होगा। आवंटियों द्वारा देय धनराशि 30 जून तक जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। यदि देय धनराशि 30 जून तक प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं की जाती है तो संपूर्ण स्थगन अवधि हेतु डिफाल्ट ब्याज देय होगा। उन्होंने बताया कि आगे की आने वाली जल प्रभार एवं लीज रेंट की देय तिथि वही होगी,जो कि लीज डीड के अनुसार निर्धारित की गयी है।