Kartikeya Raj Young Star Cricket Academy Greater Noida

नोएडा के कार्तिकेय राज का चयन यूपी की अंडर-16 क्रिकेट टीम में हुआ है। 9वीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय राज  छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा होंगे।। कार्तिकेय के चयन पर परिवार सहित स्कूल के अध्यापकों व कोच में ख़ुशी की लहर है।

कार्तिकेय राज स्टेप बाय स्टेप स्कूल में नौंवीं कक्षा के छात्र हैं। कार्तिकेय एस्टर पब्लिक स्कूल की यंग स्टार क्रिकेट अकादमी प्रशिक्षण लेते हैं। कार्तिकेय राज नोएडा में तैनात रहे उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार यादव तथा यहां पर परिवहन विभाग में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रशासन के पद पर तैनात रही रचना यदुवंशी के सुपुत्र हैं। आज कल राजेश कुमार यादव आगरा मंडल में अपर आयुक्त (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं।

14 साल के कार्तिकेय नौवीं कक्षा में हैं। कार्तिकेय ने 9 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। कार्तिकेय ने यंग स्टार क्रिकेट अकादमी में खेलना शुरू किया था। बेहतर खिलाड़ी होने के कारण उसे ग्रेटर नोएडा स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल की यंग स्टार क्रिकेट अकादमी में चयनित कर लिया गया। उनके कोच मो. अजहर तथा अफजल हैं जो एकेडमी में होनहार खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण दे रहे हैं।