Fire broke out in Chandni Chowk's Bhagirath Palace Market

Fire broke out in Chandni Chowk Bhagirath Palace Market: देश की राजधानी दिल्ली के सबसे प्रसिद्द मार्केट में से एक चांदनी चौक के पास भगीरथ पैलेस मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कल रात भीषण आग लग गई। गुरुवार रात भगीरथ पैलेस मार्केट में आग लगी थी। देखते ही देखते आग आसपास की इमारतों में भी फैलने लगी। आग की ख़बर लगते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली। आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि 40 से ज्यादा फायर दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। आग कल रात से आज सुबह तक धधक रही है। चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा बाजार है। जानकारी के मुताबिक अब तक कई दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं।

आग बुझाने की कोशिशें अब भी जारी हैं। तंग गलियों की वजह से आग बुझाने में दिक्‍कत आ रही है। ऊपर से रात में पानी खत्‍म हो गया। मेट्रो स्‍टेशन व अन्‍य जगहों से पानी लाकर आग बुझाई जा रही है। करोड़ों रुपये का नुकसान होने की खबर है।

भगीरथ पैलेस में आग कब और कैसे लगी?

भगीरथ पैलेस मार्केट में इलेक्ट्रिकल शॉप के एक दुकानदार ने बताया कि ‘आग की वजह एक शॉर्ट सर्किट थी।’ गांधी के अनुसार, रात करीब 8 बजे आग लगी। आग जब पैकेजिंग मैटीरियल के पास पहुंची तो उसमें विस्‍फोट हुआ और तेज लपटें उठने लगीं।’ दिल्‍ली फायर सर्विस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9.21 बजे चांदनी चौक की दुकान नंबर 1868 में आग लगने की सूचना मिली। यह दुकान भगीरथी पैलेस में गुरुद्वारे के पास है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घंटे भर के भीतर आग आसपास की इमारतों तक फैल गई और इसे ‘गंभीर’ मान लिया गया।

कल रात से आग बुझाने की कोशिश में दमकल

बताया जा रहा है कि इस आग में चांदनी चौक के पास भगीरथ पैलेस मार्केट की करीब तीस से चालीस दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा दो इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। संकरी गलियां होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को अंदर जाने में परेशानी हो रही है। करीब रातभर की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। इसमें अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है।

आग लगने पर सीएम ने जताया दुख

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगीरथ पैलेस मार्केट में आग की घटना पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि वे जिला प्रशासन से लगातार अपडेट ले रहे हैं।