ग्रेटर नोएडा: बढ़ते प्रदूषण से शहरी क्षेत्र की आबो हवा दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदम के साथ महिला उन्नति संस्था ने भी स्वच्छ पर्यावरण अभियान की शुरुआत की है। सोमवार को सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर स्थित चौ. केशराम इण्टर कालेज से स्वच्छ पर्यावरण अभियान कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। संस्था के कार्यकर्ता स्कूल व कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे।
संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की हवा प्रदूषण की चपेट में है, जिससे लोग ताजा सांस नहीं ले पा रहे हैं। दिन प्रतिदिन लोग अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। डॉ.वर्मा ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासियों की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग इस दिशा में कार्य करें और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए जागरूक करें,ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध किया जा सके। उनका कहना है कि जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता। अभियान के तहत संस्था के कार्यकर्ता स्कूल व कालेजों में जाकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर अनुराधा पांडेय, लज्जाराम, धीरज, ऋचा शर्मा, देवेंद्र चंदीला, पुष्पा शर्मा, हरेंद्र आनंद, नंद किशोर ठाकुर आदि मौजूद रहे।