jewar-airport-noida-international

ग्रेटर नोएडा : जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली विदेशी कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी के अधिकारी भारत पहुंच गए हैं। बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेंगे। खास बात यह है कि महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर होने वाले एग्रीमेंट में राजनीतिक लोग शामिल नहीं होंगे। यमुना प्राधिकरण ने कंसेशन एग्रीमेंट की तैयारी शुरू कर दी है। एग्रीमेंट समारोह यमुना प्राधिकरण के परिसर में ही कराया जाएगा। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यूरिख इंटरनेशनल के अधिकारी भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली में ठहरे अधिकारी बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। एग्रीमेंट समारोह में ज्यूरिख इंटरनेशनल और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव एवं नियाल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार तिवारी, इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कमिश्नर आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव एवं नियाल के डायरेक्टर संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन विभाग के एसपी गोयल, मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता मेश्राम, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेरी, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह आदि अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में राजनीतिक व्यक्तियों को शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि एग्रीमेंट होने के बाद एयरपोर्ट निर्माण के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी की ओर से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पेश की जाएगी। उसके आधार काम शुरू हो सकेगा।