ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठनो द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाये रखने की पहल का असर आज देखने को मिला। मालूम हो कि शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक्टिव सिटीजन टीम के नेतृत्व में शहर के कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात कर एक लिखित ज्ञापन सौंपा था। जिसमे शहर के मार्केटों में हो रहे अतिक्रमण का मामला प्रमुख था।
प्राधिकरण ने इसको संज्ञान में लेकर आज शहर के प्रमुख मार्किट जगत फार्म में फैले अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे फुटपाथ पर अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त किया। रेहड़ी-ठेली लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। दुकानों के आगे से स्टील के काउंटर, कुर्सी, बैंच आदि सामान भी जब्त किया गया। अतिक्रमण हटाओ दस्ते के अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।