online-house-map-in-greno-authority

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का आगामी एक फरवरी से सभी नक़्शे (मानचित्र) ऑनलाइन ही स्वीकृत किये जाएंगे। अब आवंटियों को नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीईओ नरेंद्र भूषण ने स्पष्ट कर दिया है कि आवासीय, संस्थागत, आईटी, वाणिज्यिक, संस्थागत, रिक्रेशनल ग्रीन व ग्रुप हाउसिंग आदि की सम्पत्तियों के स्वीकृत मानचित्रों के आवेदन सिर्फ 31 जनवरी 19 तक ही मैन्युयल स्वीकार किये जाएंगे।

सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण सभी तरह के आवंटियों को सरलीकृत तथा पारदर्शी व्यवस्था देना चाहता है। अभी तक प्राधिकरण में विभिन्न भू उपयोगों में आवंटित भूखण्डों के भवन निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा स्वीकृत की प्रक्रिया लागू है। प्राधिकरण ने अब आगामी एक फरवरी से सभी तरह के नक्शों को प्राधिकरण में केवल ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा। जिसके लिए प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आवंटी को एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी।

यह व्यवस्था लागू होने से आवंटियों को घर बैठे ही नक्शा पास हो जाएगा। जिससे समय व धन की बचत होगी। साथ ही कार्य में पारदर्शिता भी आयेगी।

यह भी पढ़ें:

ग्रेनो प्राधिकरण का विंटर कार्निवाल 25 जनवरी से शुरू, शाम को होगा उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्राम