ग्रेटर नोएडा : कोरोना संकट काल में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे अभिभावकों को कांग्रेस का साथ मिल गया है। जिसके बाद अब इस आंदोलन को मजबूती मिल सकती है। मनमानी फीस वसूली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता अभिभावकों के साथ मिलकर सोमवार को सेंट जोसेफ स्कूल पर प्रदर्शन करेंगे। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मनमानी फीस वसूल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि स्कूलों में हो रही मनमानी फीस वसूली की शिकायत को लेकर शहर के कुछ अभिभावक उनसे मिले थे। अभिभावकों की बात सुनकर यह तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी स्कूलों में हो रही मनमानी फीस वसूली के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और अभिभावकों को राहत दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार 24 अगस्त को सेंट जोसेफ स्कूल पर प्रदर्शन कर अधिक फीस वसूलने का विरोध किया जाएगा। प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग की जाएगी कि लॉकडाउन की अविध अप्रैल, मई व जून माह की पूरी फीस माफ की जाए। दरअसल तीन माह की फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर अभिभावकों का आंदोलन जारी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया पर जबरदस्त मुहिम चल रही है,हालांकि अभी तक शासन प्रशासन से कोई राहत नहीं मिली है। उधर स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा करने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है। फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लास से हटाने व नाम काटने की चेतावनी दे रहा है।