ग्रेटर नोएडा: रविवार को ग्रेटर नोएडा के खोदना ग्राम में फिलिक ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्धाटन करतें हुए महिला उन्नति संस्था (भारत) के संस्थापक डाo राहुल वर्मा के साथ एडवोकेट रवीन्द्र भाटी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुज्जर परिषद सुखबीर सिंह आर्य, रूप सिंह भाटी, अमर जीत खोदना, हेमंत जाटव, रूपेश वर्मा, अनिल भाटी, रमेश पाल आदि।