dhirendra-singh

ग्रेटर नोएडा: युमुना एक्सप्रेसवे के जेवर क्षेत्र में प्रस्तावित नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जद में आने वाले गांवों के किसानों को जमीन अधिग्रहण हेतु सहमित पत्र सौंपने के लिए यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन तथा स्थानीय विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा लगातार काउंसिलिंग कर समझाया जा रहा है। और इसका सकारात्मक असर देखने को भी मिल रहा है।

इसी क्रम में गुरूवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दयानतपुर गांव में पहुंचकर किसानों को एयरपोर्ट बनने से होने वाले लाभ के बारे में बताया और किसानों से लगभग 240 बीघा जमीन के सहमति पत्र प्राप्त किए। इसके आलावा उन्होंने नगला जहानु के किसानों से भी सहमति पत्र प्राप्त किए।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को समझाते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट इस क्षेत्र के लिए एक नायाब प्रोजेक्ट है, जिससे हमारे जीवन स्तर के साथ-साथ क्षेत्र की खुशहाली के लिए भी नया रास्ता खुलेगा। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से न केवल इसी क्षेत्र का बल्कि पूरे प्रदेश के विकास का रास्ता खुल जायेगा। इसलिए मन में कोई दुवुधा न रखते हुए सभी को इस मौके का फायदा उठाते हुए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने गांव में रहने वाले छोटे दुकानदार, पशुपालक व कुटीर उद्योग करने वाले लोगों के विस्थापन के लिए पर्याप्त सुविधाएं दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी मजदूर व किसान यह न समझे कि विस्थापन व पुनस्र्थापना के लिए उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। सभी प्रभावित परिवारों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन तथा स्थानीय विधायक के प्रयासों से अब तक 2291 किसान 805 हेक्टेयर जमीन देने के लिए सहमति दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण के लिए 6 सितम्बर तक समय बढ़ा