ramnagar-accident

देहरादून: उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर आ रही है। अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार रामनगर से गैरसैण जा रही जीएमओयू की एक यात्री बस भतरौजखान से लगभग 2 किलोमीटर आगे अचानक एक पत्थर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।  इस हादसे में सात यात्रियों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 18 से 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस टीम के साथ बचाव एवं राहत दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन (जीएमओयू) की बस UK 04PA 0126 बदरीनाथ हाईवे पर भिक्यिासैंण से करीब दो किमी आगे गरुड़खेत (अल्मोड़ा) के पास अचानक पत्थर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। हादसे में सात यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालने में जुट गए हैं।

ramnagar-bus-accident

घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी, रामनगर और रानीखेत अस्पतालों में भेज दिया गया है। वहीँ गम्भीर रूप से घायलों को हैलीकॉप्टर से जौलीग्रांट, देहरादून भेजा गया है. हादसे के मूल कारणों का पता नहीं चल पाया है परन्तु बताया जा रहा है कि चालक के तेज गति से चलाने के कारण यह हादसा हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।