budha-international-circuit

ग्रेटर नोएडा: ब्रिटेन की “ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट” चैरिटी संस्था द्वारा आगामी 26 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर कार को टक्कर से बचाने वाली तकनीकों का प्रदर्शन “STOP THE CRASH” अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन का भी सहयोग रहेगा। यह जानकारी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ.रोहित बलूजा ने दी। उन्होंने बताया कि Stop The Crash अभियान इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल तथा एंटी लॉक ब्रेक्स जैसे टक्कर से बचाने वाली सुरक्षा प्रणालियों को सभी चार पहिया वाहनों में मानक उपकरण के रूप में जल्द से जल्द शामिल करने के लिए समर्थन जुटाएगा।

अभियान को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन के साथ साझेदारी में इस वर्ष भारत में होने वाली सालाना एनकैप ग्लोबल र्वल्ड कांग्रेस में आरंभ किया जाएगा। वहीं Stop The Crash पार्टनरशिप के चेयरमैन डेविड वार्ड ने कहा कि Stop The Crash कार्यक्रम से सभी प्लेटफार्म पर ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम अपनाए जाने को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस तकनीक से कार और उससे टक्कर खाने वाले वाहन अथवा जोखिम में पड़ने वाले सड़क यात्रियों के लिए खतरा बहुत कम हो जाता है। चारपहिया के अलावा ग्लोबल एनकैप बाइकों के लिए एनबीएस अथवा एंटी लॉक सिस्टम तथा ऑटोमैटिक हेडलाइट अनिवार्य करने के भारत सरकार के कदम का भी पुरजोर समर्थन करती है।

श्री वार्ड ने कहा कि अभियान भारत के इकलौते एफ1 ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर होगा और उसमें सुरक्षा प्रणलियों का जीवंत प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रदर्शन में दिखाया जाएगा कि ईएससी यानी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि से कारें कितनी सुरक्षित हो सकती है। दोपहिया के लिए एबीएस का भी प्रदर्शन किया जाएगा।