ग्रेटर नोएडा: जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास बुधवार सुबह बच्चों से भरी एक पब्लिक स्कूल की बस बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई। बाइक को बचाने के प्रयास में बस का आगे का पहिया नहर में उतर गया, जिससे बस नहर में लटक गई। हादसे के समय बस चालक ने फौरन ब्रेक लगा दिए, जिससे बस नहर में गिरने से बच गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस को नहर की ओर आता देख उनके होश उड़ गए थे।
दयानतपुर गांव स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल की बस हमेशा की तरह बुधवार सुबह भी सिवारा गांव से बच्चों को लेकर नगला गनेशी गांव के बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। बस में कुल 15 बच्चे सवार थे। बस सुबह करीब 7 बजे गांव के पास से नहर किनारे उखड़े पड़ रोड पर पहुंची, तभी सामने से एक बाइक वहां पहुंची। बताया जाता है कि बाइक को बचाने के प्रयास में बस का आगे का पहिया नहर में उतर गया, जिससे बस नहर में लटक गई। हादसे के समय बस चालक ने फौरन ब्रेक लगा दिए, जिससे बस नहर में गिरने से बच गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वहां मौजूद लोगों ने बस में सवार बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला। सूचना पाकर स्कूल प्रबंधन के लोग व बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। बाद में जेसीबी मशीन से बस को बाहर खींचा गया। स्कूल के मैनेजर नवनीत गोयल ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण सड़क खराब होना है। इस घटना की जानकारी डीएम व मुख्यमंत्री को देते हुए जल्द सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।