ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गाँव मे हुए बिल्डिंग हादसे को 44 घंटे पूर्व हो चुके हैं, एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लगातार राहत व बचाव का काम जारी रखे हुए है। अब तक कुल 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, वैसे अभी-अभी 10वां शव मिलने की भी अपुष्ट खबर आ रही है। घटना के लगभग 36 घंटे बाद मेरठ मंडलायुक्त अनीता मेश्राम बृहस्पतिवार को शाहबेरी गांव में पहुंची। उन्होंने घटना स्थल पर पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर पूरी स्थिति के बारे में जाना। तथा राहत व बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मंडलायुक्त अनीता मेश्राम ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जाएगी। किसकी जिम्मेदारी है और किस स्तर पर लापरवाही बरती गई। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। हादसे को लेकर शासन गम्भीर है। मुख्यमंत्री कार्यालय को पल- पल की जानकारी दी जा रही है। इस मामले मे अभी तक नामजद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इधर एनडीआरएफ व स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आरएसएस के कार्यकर्ता भी राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं। 10-10 लोगों की 10 टोली काम कर रही हैं। वहीं डेरा सच्चा सौदा धन धन सद्गुरू ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स द्वारा भी राहत कार्य शिविर लगाया गया है। मलबे को हटाने में जुटे एनडीआरएफ व पुलिस के जवानों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है।