ग्रेटर नोएडा : श्री शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर द्वारा 12वां शारदा शताब्दी सम्मान समारोह 22 व 23 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। समारोह के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। इस दौरान सैन्य सेवा, चिकित्सा, लोकसेवा, संस्कृत उन्नयन, राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, साहित्य, संगीत आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी होगी। यह जानकारी श्री शारदा सर्वज्ञ पीठाधीर जगतगुरू शंकराचार्य अमृतानंद देव तीर्थ व आयोजन समिति के अध्यक्ष कैप्टन एसके द्विवेदी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। स्वामी अमृतानंद ने बताया कि यह सम्मान समारोह पिछले 11 सालों से कश्मीर में आयोजित किया जाता रहा है। पहली बार दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य  समाज में अच्छा काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है।

पहले दिन 22 सितंबर को उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद डॉ. महेश शर्मा, शारदा विवि के चांसलर पीके गुप्ता मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल और राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भजन संध्या और शास्त्रीय संगीत में अयोध्या संगीत परंपरा प्रतिनिधि संत श्री मानदास अपनी प्रस्तुति देंगे। सम्मानित होने वाले प्रमुख लोगों में परमवीर चक्र विभूषित कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव सैन्य सेवा, डॉ. आरके ग्रोवर कैंसर चिकित्सा, सुनील जोगी साहित्य, डॉ. अरुणवीर सिंह (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ) लोकसेवा आदि नाम शामिल हैं। इस मौके पर विवि के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, डॉ. अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।