Yamuna Expressway Authority area

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र एजूकेशन हब बनने जा रहा है। फिलहाल प्राधिकरण क्षेत्र में दो बड़ी यूनिवर्सिटी चल रही हैं, वहीं यूनिवर्सिटी के लिए प्राधिकरण ने चार प्लॉट की एक स्कीम और ओपन कर दी है। स्कीम में 50-50 एकड़ के दो व 26-26 एकड़ के दो भूखंड शामिल हैं। प्राधिकरण का प्रयास है कि विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी को ही जमीन आवंटित किया जाए।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया प्राधिकरण ने बहुत पहले संस्थागत भूखंड आवंटित किये थे। जिसमें अभी तक मात्र दो यूनिवर्सिटी ही शुरू हो चुकी हैं। प्राधिकरण ने चार निजी यूनिवर्सिटी के लिए और जमीन ओपन कर दी है।

औद्योगिक भूखंडों की भी स्कीम : प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों की भी स्कीम ओपन करेगा। जिसमेंमिक्स लैंड यूज व एमएमई योजना के तहत भूखंड आवंटित किये जाएंगे। मिक्स लैंड यूज के सेक्टर 24 में 10-10 एकड़ के पांच भूखंड हैं। साथ ही चार हजार औद्योगिक भूखड़ों की स्कीम और ओपन होगी। मिक्स लैं ड यूज भूखंड स्कीम में 75 प्रतिशत इंडस्ट्री, 12 प्रतिशत आवासीय, 8 प्रतिशत कमर्शियल व 5 प्रतिशत जमीन संस्थागत के लिए अनिवार्य होगा।

टाडा पार्क की स्कीम : यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण डाटा पार्क के लिए जमीन आवंटित करेगा। जिसमें करीब 35हजार करोड़ करीबनिवेश होगा।