ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में भारतीय एवं अफगानी छात्रों के बीच हुए विवाद के मामले में अफगानी छात्रों के खिलाफ भड़काने वाले भाषण देने दो स्थानीय नेताओं की बड़ी भूमिका सामने आई है। पुलिस प्रशासन की जांच पड़ताल में पता चला है कि दोनों स्थानीय नेताओं ने विश्व विद्यालय परिसर में घुसकर अफगानी छात्रों के खिलाफ भारतीय छात्रों को उकसाया। इस दोनों ने इस तरह के भाषण दिए, जिसकी वजह से छात्र भड़क गए थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपी दीपक शर्मा और देव नागर के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसएसपी को पत्र लिखा है। मालूम हो कि शारदा यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान और भारतीय छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे। तीन दिन पहले भी छात्रों के बीच विवाद हुआ था। भारतीय व विदेशी छात्रों के बीच विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले को काफी गम्भीरता से लिया है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही सीनियर अधिकारी पल पल की जानकारी हासिल कर रहे हैं। इस मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने 350 से ज्यादा अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना को लेकर कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जिससे पता चला था कि कुछ लोग छात्रों को भड़का रहे हैं। जिसके बाद भारतीय छात्र उग्र हो गए थे और अफगानी छात्रों की पिटाई कर दी थी।