vijay-mahotsav-2018

ग्रेटर नोएडा: साइट-4 स्थित सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विजय महोत्सव- 2018 का शुभारम्भ 10 अक्टूबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जायेगा। इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा शहर के 25 से अधिक स्कूलों के बच्चे अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। 11 अक्टूबर से रामलीला का विधिवत मंचन शुरु होगा। श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजय महोत्सव- 2018 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामलीला का कार्यक्रम कराने का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श से अवगत कराना है।

कमेटी के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि मुरादाबाद से आए कुशल कलाकारों द्वारा 11 से 18 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। विजय महोत्सव के आखिरी दिन 19 अक्टूबर को रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। इस दौरान रंगीन आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुछ नये कलाकारों को भी अभिनय का अवसर मिलेगा। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि रामलीला मंचन के साथ-साथ मेले पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

इस वर्ष दिल्ली चांदनी चौक से फूड कोर्ट बुलाया गया है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की भी उचित व्यवस्था की गई है। मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि रामलीला मंचन व मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए कमेटी द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सौ से अधिक गार्ड व 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इस अवसर पर सौरभ बंसल, मुकुल गोयल, श्यामवीर भाटी, सुभाष चंदेल, जतन भाटी, अमित गोयल, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।