ग्रेटर नोएडा: श्री वृंदावन धाम के स्वामी श्री संतोष जी महाराज के समस्त डेल्टा-1 एवं अल्फा-2 के भक्त वृन्दों द्वारा आगामी 25 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2018 तक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-1 स्थित “पीपल महादेव मंदिर” प्रांगण में दिव्य श्रीमद भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री वृंदावन धाम के स्वामी श्री संतोष जी महाराज के सानिध्य मे किया जा रहा है। श्रीमद महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत 25 नवम्बर को प्रात: 09.00 बजे कलश शोभा यात्रा निकाल कर की जाएगी। 01 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक भागवत कथा का वाचन, संगीतमय तरीके से किया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के समापन पर पूर्णाहुति के बाद 02 दिसम्बर प्रात: 9.00 बजे से प्रसाद वितरण के साथ-साथ भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने के लिए सभी भक्तजनों का स्वागत है।
श्रीमद महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ आयोजन मंडली में मुख्य रूप से शरद त्यागी, कुलदीप शर्मा, के.एन. कांडपाल, अशोक उपाध्याय, तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतूड़ी, मनोज कांडपाल, आर.के. राउत, डी.के. अरोड़ा, अजब सिंह राघव, हरीश खुराना, संजय सूदन, राजीव खुराना, ओमप्रकाश यादव, अमित वर्मा, सरोज तोमर, सुरेखा गर्ग, जितेन्द्र सिंह, मेघराज भाटी, आर.डी. तिवारी, कपिल त्यागी, लक्ष्मण दास, नीरज शर्मा, प्रेम नारायण गुप्ता, गी.एल. प्रजापति, मिलन महापात्रा आदि भक्तवृन्द हैं।