युवाओं को रोजगार दिलाने की ग्रेनो प्राधिकरण की एक और पहल
ग्रेटर नोएडा: स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और पहल की है। प्राधिकरण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से आगामी 12 दिसंबर को कौशल विकास प्रशिक्षण मेला आयोजित करने जा रहा है। सूरजपुर स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में होने वाले इस मेले में 48 सहयोगी प्रशिक्षण संस्थाएं शामिल होंगी। इस मेले में शैक्षिक योग्यता के हिसाब से अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए युवाओं का चयन होगा।
ग्रेटर नोएडा के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की कोशिशों से ग्रेटर नोएडा में चार कौशल प्रशिक्षण विकास केंद्र शुरू किए जा चुके हैं, जिनमें युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का और विस्तार करने के लिए प्राधिकरण अब रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है।
यह मेला आगामी 12 दिसंबर को सूरजपुर स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में सुबह 10 बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर यूपी कौशल विकास मिशन के सहयोग से हो रहे इस मेले में प्रशिक्षण के लिए 48 सहयोगी संस्थाएं हिस्सा ले रहीं हैं। ये कंपनियां अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए युवाओं का चयन करेंगी।
चयनित युवाओं को शैक्षिक योग्यता के अनुसार लॉजिस्टिक, अपैरल, रिटेल, ऑटोमेटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, कंस्ट्रक्शन, डोमेस्टिक वर्कर, हेल्थ केयर, आईटी-आईटीईएस, ब्यूटी एंड वेलनेस, रबर एंड प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, टैक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट एंड कारपेट्स, पावर, ऑटोमेटिव आदि ग्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रशिक्षण सहयोगी संस्थाएं इन हुनरमंद युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मदद करेंगे। इस मेले से जुड़ी किसी तरह की जानकारी के लिए यूपी कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर संदीप कुमार के मोबाइल नंबर (8447832393) पर संपर्क किया जा सकता है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि प्रशिक्षण मेले के आयोजन का मकसद ज्यादा से ज्याददा युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ना है। इसके लिए प्राधिकरण लगातार कोशिश करता रहेगा।