management student hangs himself to death

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप स्थित पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाले एक निजी कम्पनी के अस्सिटेंट वाइस प्रेसिडेंट ने मंगलवार रात पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी देर रात हुई जब मृतक की पत्नी घर पहुंची। मृतक की पहचान स्वरूप राज के रूप में हुई है। पत्नी द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कम्पनी की दो महिला कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाये जाने से तनाव में था।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम निवासी स्वरूप राज पुत्र पीके राज जेनपैक्ट कम्पनी में अस्सिटेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थे। वह पत्नी के साथ नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप स्थित पैरामाउंट सोसायटी में रहते थे। दो साल पहले ही शादी हुई थी। कम्पनी में काम करने वाली दो महिला कर्मचारियों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस वजह से कम्पनी प्रबंधन ने फिलहाल जांच पूरी होने तक स्वरूप राज को नौकरी से निलंबित कर दिया था। यौन उत्पीड़न के आरोप से वह मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात स्वरूप राज ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वरूप की पत्नी देर रात अपने दोस्त के साथ घर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे में पति को पंखे से लटका देख वह दंग रह गई और मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके से पत्नी के नाम अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उस पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं। यदि जांच में उनको निर्दोष भी घोषित कर दिया गया फिर भी आरोप लगने की वजह से लोग उनको शक की निगाह से देखेंगे। वह किस मुंह से दोबारा कम्पनी में जाएंगे। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी समाज में इज्जत से जिए और मजबूत रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम निशांक शर्मा ने बताया कि कम्पनी के अधिकारी ने तनाव के चलते अपनी जान दी है। कम्पनी से निलंबित कर दिया गया था। मृतक के परिजन ने मामले में अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

यह भी पढ़ें:

जनपद में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन