घायल accident

उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मंगलवार को उत्तरकाशी जनपद के नगुण-भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर अलमास गांव के लवाखाला शिव मंदिर के पास अचानक एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि उनके पिता गंभीर घायल हो गए। जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को डुंडा वीरपुर, उत्तरकाशी निवासी नीलकमल अपने दो पुत्रों यश और सत्यम के साथ कार में सवार होकर देहरादून जा रहे थे। नीलकमल स्वंय कार चला रहे थे। शाम करीब 6 बजे अलमास गांव के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में  नीलकमल के पुत्र यश (13) की मौके पर मौत हो गई। जबकि सत्यम (18) और नीलकमल (45) गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और सूचना पर मौके पर पहुंची थत्यूड़ पुलिस ने 108 एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर मसूरी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर शाम गंभीर रूप से घायल बालक सत्यम ने भी दम तोड़ दिया। जबकि नीलकमल को देहरादून रेफर किया गया है।

यश कक्षा 6 का विद्यार्थी था जबकि सत्यम स्कॉलर होम देहरादून में कक्षा बारहवीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि नीलकमल अपने बड़े पुत्र सत्यम को देहरादून छोड़ने आ रहे थे। वह यश को स्कूल से छुट्टी कराकर उसे भी देहरादून घूमने के लिए ले जा रहे थे। नीलकमल के दोनों बेटों से बड़ी एक बेटी भी है जो दिव्यांग है।