loot-gang

ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया है। बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

गुरुवार रात बिसरख कोतवाली पुलिस मिल्क लच्छी गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार में कुछ लोग आते दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गाड़ी के कागजात भी नहीं दिखा सके। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम जमील निवासी गली नम्बर 2 सैन विहार, विजय नगर गाजियाबाद, समीर निवासी प्रताप विहार, विजय नगर गाजियाबाद व फरमान निवासी मौहल्ला बेगमाबाद थाना मोदी नगर गाजियाबाद बताया। पु

लिस ने उनके कब्जे से दो स्विफ्ट कार, एक एसेंट कार, एक होंडा सिटी, एक महेंद्र लोगान कार व एक बुलट मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पिछले दिनों से वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी सक्रिय थे। बदमाशों ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में दो लूट की वारदात कबूल की है। जिनमें वह वांछित चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इनके गैंग में शामिल बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।